Viral: रेस्टोरेंट में खाना खाते-खाते निकला जिंदा मेंढक, शख्स की सिट्टी पिट्टी गुल
Viral: कभी आप किसी रेस्टोरेंट में अपने मनपंसद खाने का स्वाद ले रहे हों और तभी उसमें से कुछ ऐसी चीज निकल आए, जिसको आपने सपने में भी न सोचा हो। दरअसल, ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ, जिसे देखकर आपको भी उल्टी आ जाएगी।;
Viral: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो तरह-तरह के खाने के शौकीन हैं। किसी को चटपटा खाना पसंद है, तो किसी को मिर्चदार खाना देखकर भूख लग आती है। सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के नये-नये व्यंजनों के चटकारे लेते लोगों के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें खाते देखकर कई बार मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे खाने से जुड़े इस वीडियो को देखकर आपको भी उल्टी आ जाएगी और सोच में पड़ जाओगे। इस वीडियो में एक शख्स नूडल्स खाते नजर आ रहा है, लेकिन आधा खाना खाने के बाद ऐसी चीज सामने आई, जिसे देखकर उस शख्स का मुंह खुला का खुला रह गया।
आप कभी रेस्टोरेंट में अपने मनपंसद खाने का स्वाद ले रहे हो और तभी उसमें से कुछ ऐसी चीज निकल आए, जिसकी कल्पना न की हो। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ हुआ, जो नूडल्स के मजे ले रहा था। दरअसल, शख्स ने रेस्टोरेंट में कप नूडल्स ऑर्डर किया था। जब शख्स आधा नूडल्स खा गया, तब खाने में एक जिंदा मेंढक नजर आया, जिसे देखकर वह गुम हो गया।
यह भी पढ़ें: शख्स ने बनाया 'केले से पिज्जा', वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
आखिरी सिप लेते आ गया जिंदा मेंढ़क
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो जापान का बताया जा रहा है, जिसमें एक नूडल्स कप के अंदर एक जिंदा मेंढक को देखा जा सकता है। शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इस अजीब वीडियो को काइतो नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें गेहूं के आटे से बना नूडल्स देखा जा सकता है, जो जापानी व्यंजनों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वीडयो में एक जापानी शख्स उसे खाता नजर आ रहा है, जिसमें से अचानक एक जिंदा मेंढक निकल आया। बताया जा रहा है कि, नूडल रेस्टोरेंट ने अगले दिन अपनी वेबसाइट के माध्यम से माफी भी मांगी।