Viral: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन में जुड़ा नया Station, लोग बोले- टिकट कहां मिलेगा

Viral: दिल्ली मेट्रो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। मेट्रो के अंदर लोगों के अजीबोगरीब बर्ताव से, लड़कियों के डांस से और कई अतरंगी हरकतों की वजह से Delhi Metro खबर का हिस्सा बन जाती हैं। पढ़िये अब दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जिससे आप भी चौंक जाएंगे।;

Update: 2023-05-31 09:43 GMT

Viral: दिल्ली मेट्रो से कुछ न कुछ अजीबोगरीब वीडियो सामने आते ही रहते हैं। कभी कोई अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करता है, तो कभी मेट्रो के भीतर के किसिंग वीडियो सामने आते हैं। कभी कोई डांस करने लगता है, तो कोई प्रैंक वीडियो शूट करता नजर आता है। अब मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 

नया रूट उसकी यादों से दूर

किसी शख्स ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) रूट पर खुराफाती दिमाग से ऐसा कर दिया, जिसे देख सोच में पड़ जाएंगे कि लोग क्या-क्या करते हैं। यह वीडियो हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी मजेदार होने के साथ ही हैरान करने वाला है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में ऐसा देखने को मिला, जो आपने पहले नहीं देखा होगा। 

दरअसल, इस शख्स ने मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर एक स्टिकर चिपका दिया। यह स्टिकर देखकर आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, येलो लाइन के समयपुर बादली वाले रूट पर शख्स ने आखिरी स्टेशन के नाम के आगे स्टिकर चिपका दिया है। लिखा है, 'उसकी यादों से दूर'। लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े: Adipurush का पहला गाना यूट्यूब पर छाया, ऐसे मिजाज में दिखे कृति-प्रभास

इंस्टाग्राम पर ये फोटो @vibhuagiwal नाम के यूजर ने शेयर की है। फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे भाई मुझे भी ले चलो उसकी यादों से दूर।' दूसरे ने लिखा कि मुझे इस स्टेशन का टिकट चाहिए। इसी तरह अन्य यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News