Viral Picture : अंतिम संस्कार के समय मुस्कुराता दिखा केरल का परिवार, जानिए क्या थी वजह
केरल के परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें परिवार के लोग पार्थिव शरीर के पास बैठ के मुस्कुरा रहे हैं।;
परिवार में अगर किसी सदस्य की मृत्यु हो जाए तो उस परिवार पर तो मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ता है। अपने ही किसी सदस्य को खोने का दुख असहनशील होता है। अंतिम संस्कार का मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इस समय पर लोग बेहद भावुक हो जाते हैं और अपने प्रियजन के खोने का शोक मनाते हैं। लेकिन अब एक मामला सामने आया है जिसमें केरल (Kerala) के एक परिवार ने धारणा को चुनौती देने का काम किया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर काफी जमकर वायरल (Viral Picture) हो रही है। जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को Ambika JK नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस पोस्ट में शीशे के कॉफिन में एक पार्थिव शरीर और उसके आस-पास ढेर सारे लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। आमतौर पर होता यह है कि अगर किसी का निधन हो जाता है तो परिवार के लोग दुखी होते हैं। लेकिन इस फोटो में ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा इसलिए यह फोटो देख लोग हैरान रह गए हैं। बता दें कि इस तस्वीर में नजर आ रहा पार्थिव शरीर 95 वर्ष की मरियम्मा का है जिनका निधन 17 अगस्त को हुआ था।
जब परिवार से इस बारे में बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि जो लोग तस्वीर को पसंद नहीं कर रहे हैं उन्होंने मृत्यु के बाद सिर्फ आंसू ही देखे हैं। हमें किसी के निधन पर शोक करने के बजाए उसे खुशी से अलविदा कहना चाहिए। हम लोगों ने भी कुछ ऐसा ही किया है। मरियम्मा की पोती ने कहा कि हमने उनके शरीर के चारों ओर बैठकर यादें साझा की। उनका जीवन प्रेरणादायक था और हमें उन पर गर्व महसूस होता है। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के वायरल होने के बाद लोग भी इस पर कमेंट करने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरह मृत्यु पर हंसना गलत है।