Viral VIdeo : न्यूज ऐसी की एंकर को भी आ गयी हंसी, वजह जान कर लोग बोले- मजा आ गया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक न्यूज एंकर न्यूज बोलते समय हंसता हुआ नजर आ रहा है। जब आपको इसके हंसने की वजह का पता चलेगा तो आप खुद को भी हंसने से नहीं रोक पाएंगे।;

Update: 2022-08-07 09:15 GMT

अगर आप लोग भी थोड़ा बहुत न्यूज देखने का शौक रखते हैं। तो आपने देखा होगा कि कोई न्यूज एंकर जब किसी न्यूज को बोलते हैं, चाहे न्यूज मजेदार हो या गंभीर लेकिन उनके चेहरे का जो भाव होता है वो एक जैसा ही रखते हैं। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई न्यूज एंकर न्यूज को बोलते समय हंसने लगे। इसके साथ ही कुछ ऐसे एंकर भी होते है जो न्यूज बोलते समय चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान रखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है जिसमें एक एंकर न्यूज बोलते-बोलते हंसने लग जाता है। जब आपको एंकर के हंसने के पीछे की वजह का मामूल पड़ेगा तो आप भी खुद को यकीन मानिए हंसने से नहीं रोक पाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि यह एंकर पहले एक दम सीरियस तरीके से न्यूज को पढ़ता हुआ नजर आता है लेकिन कुछ देर बोलने के बाद उसकी हंसी छूट जाती है। वो अपने सिर को नीचे करके जोर-जोर से हंसने लग जाता है। फिर वो दोबारा से न्यूज (News) को बोलने की कोशिश करता है लेकिन उसकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती और वो एंकर फिर से हंसने लग जाता है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आखिर उस न्यूज में ऐसा क्या था जिसे बोलते हुए उस एंकर की हंसी ही नहीं रुकी।

दरअसल एंकर बताता है कि एक 57 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा और उस पर जुर्माना भी लगाया गया। उसने जुर्माना नहीं भरा और इस वजह से उसे कोर्ट में पेश किया गया। जब जज ने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। तो उसने कहा कि मैं सब काम तेजी से करता हूं। बस फिर क्या, जज साहब ने भी फैसला सुनाते हुए कहा कि देखते हैं तुम 6 महीने की सजा कितनी तेजी से काटकर आते हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ओम थानवी नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने पूरे मामले को बताया है और लिखा है कि जब ऐंकर को भी खबर में मजा आ जाए! यह वीडियो हर किसी को पसंद आ रही है। वहीं वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और अब इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News