Video Viral: शेरनी के हमला करने से आग बबूला हुआ जिराफ, इस शानदार तरीके से किया बचाव

अक्सर सोशल मीडिया शेर (Lion Video Viral in Social Media) और शेरनी के वीडियो से भरे रहता है। इन वीडियो में देखा जाता है कि कोई शेर या शेरनी किसी दूसरे जानवर पर हमला करते रहते हैं।;

Update: 2022-01-22 06:53 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी किसी इंसान के वीडियो तो कभी किसी जानवर से जुड़े वीडियो। इसी कड़ी में एक और वीडियो काफी ट्रेंड कर (Video Viral) रहा है। जिसमें एक शेरनी को जिराफ पर हमला करना भारी पड़ गया। अक्सर सोशल मीडिया शेर (Lion Video Viral in Social Media) और शेरनी के वीडियो से भरे रहता है। इन वीडियो में देखा जाता है कि कोई शेर या शेरनी किसी दूसरे जानवर पर हमला करते रहते हैं।

वहीं इस वीडियो में एक जिराफ पर शेरनी चढ़कर हमला करती है। शेरनी उस जिराफ की पीठ पर चढ़ जाती है। इसके बाद जिराफ को भी काफी गुस्सा आता है और वो अपने लंबे पैरों का इस्तेमाल करते हुए उसे वहां से खदेड़ देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जिराफ जंगल में अपने बच्चे के साथ खड़ा होता है। उसी दौरान एक शेरनी पीछे से उस पर हमला कर देती है। वहीं शेरनी के अचानक हमला करने से जिराफ आग बबूला हो जाता है और वह शेरनी के साथ वो सुलूक करता है वो वाकई देखने लायक है।

बता दें कि ये वीडियो किसी जंगल का है जिसमें आप देखेंगे कि एक जिराफ को चारों ओर से शेरनियों के झुंड ने घेर रखा है। शेरनियों का ये झुंड जिराफ को अपना शिकार बनाना चाहता है लेकिन जिराफ उनके मंसूबों को नाकामयाब कर देता है। वहीं जिराफ यहीं नहीं रुकता वो अपनी लंबी टांगों का सहारा लेकर शेरनी के झुंड को एक-एक करके खदेड़ना शुरु कर देता है।

बता दें कि ये वीडियो wild_animals_creation नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग जिराफ की बहादुरी की जमकर तारीफ भी करते हैं।

Tags:    

Similar News