Viral Video : कमर तक भरे लबालब पानी में गर्लफ्रेंड को बैठाकर चलाई बाइक, लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का भारी बारिश में लड़की को बाइक पर बैठाकर जाता हुआ नजर आ रहा है।;
बेंगलुरु (Bangalore) जैसे शहर में इन दिनों बारिश ने कहर बरसा रखा है। वहां रहने वाले लोगों का जीवन मनो जैसे अस्त-व्यस्त हो गया है। वैसे बेंगलुरु एक ऐसी जगह है जहां के मौसम की तारीफ हर कोई करता हुआ नजर आता है। लेकिन अब लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसे देख कर लोग खूब मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु का है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश (Rain) की वजह से पूरी सड़क पानी से भरी हुई है। इस सड़क पर कमर जितना पानी दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक युवक बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है। वो भी अकेले नहीं बल्कि एक लड़की के साथ। अब इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लोग कह रहे हैं कि ये लड़की इसकी गर्लफ्रेंड है और लोग गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक कहीं पर रूकती नहीं है। लड़का बाइक लेकर आगे की तरफ निकल जाता है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि कुछ भी करेगा। वहीं वायरल होने के बाद अब तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए मजे लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इसे कहते हैं तुरु लोव। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बस एक गड्डा और सारी खुमारी उतर जाएगी। एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बाइक भी बोल रही होगी कि मेरे को टाइटैनिक समझ रखा है क्या। ऐसे बहुत से कमेंट का सिलसिला अभी तक जारी है। कोई लड़की को बहन बता रहा है, तो कोई रिश्तेदार। वहीं बाकि लोगों ने बाइक को लेकर भी चिंता दिखाई है।