Viral Video : सोफे से गिरने वाली थी बहन, तभी भाई ने किया कुछ ऐसा देख कर हो जाएंगे खुश, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर भाई-बहन के प्यार का एक बहुत सा क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे।;
ऐसा कहा जाता है कि एक पिता के बाद अगर लड़की से कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है तो वो होता है उसका भाई। एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार (Brother Sister Love) ऐसा होता है जो उसे पूरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता। दोनों का एक दूसरे के प्रति भाव और स्नेह ऐसा होता है जिसका एहसास ही अलग होता है। एक-दूसरे का ख्याल रखना, उसकी चिंता करना ये प्यार कही और देखने को नहीं मिल सकता। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आपने भाई-बहन के प्यार और लड़ाई वाले बहुत से वीडियो देखे होंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि सच में बड़े भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं हो सकता।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि भाई-बहन सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे होते हैं। जहां भाई का पूरा ध्यान टीवी पर लगा हुआ होता है। तो वहीं दूसरी और बहन सोफे से उतरने लगती है लेकिन तभी उस बच्ची का पैर फिसल जाता है और वो गिरने लगती है। लेकिन उसका भाई यह देख लेता है और उसे पकड़कर गिरने से बचा लेता है। ये बच्चा जिस फुर्ती से अपनी बहन की जान बचाता है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर buitengebieden नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल हो रही इस वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि छोटों के लिए हमेशा केयर और त्याग करते है बड़े भाई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एक-दूसरे के प्रति नि:स्वॉर्थ प्रेम कहलाता है भाई-बहन का प्यार।