Viral Video: यह लड़का 30 मिनट में खा गया 21 प्लेट छोले-कुल्चे, जीता ये शानदार इनाम
फूड चैलेंज (Food Challenge) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड रिलेटेड कंटेंट (Food Related Content) लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो ढेर सारा खाना खाने का चैलेंज स्वीकार कर शानदार इनाम अपने नाम कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है।;
फूड चैलेंज (Food Challenge) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड रिलेटेड कंटेंट (Food Related Content) लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते है जो ढेर सारा खाना खाने का चैलेंज स्वीकार कर शानदार इनाम अपने नाम कर लेते है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का 30 मिनट में 21 प्लेट छोले-कुलचे (Chole-kulche) खाने का चैलेंज एक्सेप्ट कर लेता है और टाइम शुरू होते ही ठुस-ठुसकर छोले-कुलचे को खाने में जुट जाता है।
छोले-कुलचे खाने का चैलेंज
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक दुकानदार ने यह चैलेंज दिया था कि अगर आधे घंटे में यानी 30 मिनट में कोई 21 प्लेट छोले-कुलचे (Chole-kulche) खा के साथ 6-7 ग्लास रायता पी जाता है तो उसे एक बुलेट दी जाएगी। इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए एक लड़का दुकान पर पहुंच जाता है। इसके बाद क्या देखते ही देखते लड़का सारे कुलचे चट कर जाता है। यह देख दुकानदार काफी हैरान हो जाता है।
लड़का जीत गया शानदार इनाम
इस वीडियो में लड़का बता रहा है कि वह यह शानदार बुलेट (Bullet) जीतने के लिए दो दिनों से भूखा था। जैसे ही छोले कुलचे युवक के सामने आता है वो फटाफट लपेटना शुरू कर देता है और इनाम जीत जाता है। यह वायरल वीडियो (Viral Video) को Are you hungry नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 12 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।