Viral Video : भीड़ की वजह से Metro का गेट बंद करना हुआ मुश्किल, फिर पुलिसवाले ने जो किया देखकर हिल जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मेट्रो का है। मेट्रो में भारी भीड़ की वजह से उसका दरवाजा बंद नहीं हो पा रहा था लेकिन फिर पुलिस ने जो किया वो हैरान करने वाला था।;
अक्सर आप लोगों ने ऑफिस और दूसरी जगह पर आने-जाने के लिए कभी न कभी मेट्रो (Metro) में यात्रा तो की हो होगी। कई बार ऐसा होता है जब मेट्रो में भीड़ नहीं मिलती, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है जब मेट्रो के भी हालात लोकल ट्रेन के जैसे हो जाते हैं। उसमे आपको खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से मेट्रो के चलने में देरी हो जाती है, यहां तक कि कई बार तो लोगों को चोट भी लग जाती है। अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें इतनी भीड़ है कि मेट्रो के अंदर घुसने तक के लिए जगह नहीं होती। लेकिन फिर पुलिस (Police) वाले वहां आकर कुछ ऐसा करते हैं जो हैरान कर देने वाला है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि मेट्रो किसी स्टेशन पर आती है। वहां कई लोग उसमें सवार होने का इंतजार कर रहे होते हैं। फिर कुछ ही सेंकेंड में इतने यात्री उसमें भर जाते हैं कि मेट्रो का गेट ही बंद नहीं हो पाता। लेकिन किसी न किसी तरीके से यात्री उसमे भर ही जाते हैं। जिसके बाद उसका गेट बंद होने में मुश्किल हो जाती है। इसके बाद आप वीडियो में आगे देखेंगे कि बाद में कुछ पुलिसकर्मियों को वहां पर आना पड़ता है। वो देखते हैं कि लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं पर फिर भी गेट बंद नहीं हो रहा। फिर बहुत कोशिश के बाद कुछ पुलिसकर्मी मेट्रो के गेट को बंद करने में कामयाब हो जाते हैं। मेट्रो के अंदर का नजारा देख कर आप भी सहम जाएंगे।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को giedde नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में जिस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है ऐसा कम ही मिलता है। वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आएं हैं।