Viral Video: उफनती नदी के बीच लड़की ने दौड़ाई स्कूटी, लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बाढ़ से उफनती नदी के बीच स्कूटी चलती हुई दिखाई दें रही है। इस वीडियो को देख कर लोग खूब मजे ले रहें हैं।;
आजकल इंटरनेट (Internet) का जमाना है जहां आए दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो आपको हैरत में डाल देते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) के वीडियो देख कर कई बार आप भावुक हो जाते हैं तो कई बार कुछ ऐसे वीडियो होते है जो आपको मोटीवेट कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में लड़की बाढ़ से उफनती नदी के बीच स्कूटी चलती हुई दिखाई दें रही है। इस वीडियो को देख कर लोग खूब मजे ले रहें हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाढ में नदी उफान मार रही है और यहीं पर एक रास्ते जैसा कुछ दिखाई भी दे रहा है। तभी कुछ सेकंड के बाद यहां से एक लड़की बहुत तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए गुजरती है और दूर खड़े लोग बड़ा हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं। वीडियो देखने में ही काफी खतरनाक लग रहा है। तो सोचिए जरा इतने पानी में स्कूटी चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन इस लड़की को बिल्कुल भी डर नहीं लगा और उसने बहुत ही आराम से स्कूटी चलाकर रास्ते को पार कर लिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर beutefullearth नाम के एक पेज से शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पापा की परी है, उड़ के भी जा सकती थी। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पापा की रियल परी है।