Baby Airport Hack Video: बच्चे को गोद में लेने से मिलेगा छुटकारा अपनाए ये वायरल ट्रिक
Baby Airport Hack Video: ये जुगाड़ का जमाना है साहब। समय और मेहनत कम लगे इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाने लगते हैं। इसी जुगाड़ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। देखिए वीडियो...;
Baby Airport Hack Video: आज के समय में लोग बच्चों को साथ लेकर चलने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि बच्चे को किसी तरह की समस्या न हो और उन्हें भी ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। छोटे बच्चे पैदल चलने से दूर भागते हैं। मानो पैदल चलना उन्हें पंसद ही नहीं है।
किसी कारण वश अगर उन्हें पैदल चलना पड़े, तो वे रो-रो कर गोद में आने की जिद करने लग जाते हैं। अब हर समय बच्चे को गोद में लिए रहना मुमकिन नहीं है। स्पेशल जब माता-पिता कहीं ट्रेवेल (Travel) कर रहे हो।
आज के समय पैरेंट्स के पास हर एक समस्या का हल है। सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसी पर आधारित है। वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि क्या जुगाड़ है भाई। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे की गोद वाली जिद से बचने के लिए पिता ने एक अनोखा जुगाड़ अपनाया है।
नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे को सूटकेस के हैंडल से फंसाकर बैठा दिया और आराम से लेकर जा रहा है। बच्चे ने जो टी शर्ट पहनी है उसके अंदर से सूटकेस को हैंडल को फंसा कर बैठाया गया है। बच्चे को देख आप समझ सकते हैं कि वह कितना एन्जॉय कर रहा है। बच्चे के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिख रही है, मानो बच्चा सूटकेस से नहीं, झूले पर बैठ झूला झूल रहा हो। इस जुगाड़ के जरिए आप भी अपने बच्चे की गोद लेने वाले जिद से बच सकते हैं।
एक पंथ दो काज
इस वीडियो को Daily kids posts नाम के इंस्टाग्राम पेज पर बेबी एयरपोर्ट हैक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इस हैक को अपनाकर आप न सिर्फ बच्चे को गोद में लेने से फुरसत मिलेगी, बल्कि इसके साथ ही एक्साइटिंग सूटकेस राइड भी हो जाएगी।
Also Read: शख्स ने स्कूटी पर बैठाए 7 बच्चे, वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास