Viral Video : खाने से चिकनाई निकालने के लिए शख्स ने भिड़ाया मस्त जुगाड़, यूजर्स बोले- इसकी जरूरत तो...
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आपको तेल से चिकनाई हटाने का तरीका बताया गया है।;
वैसे तो भारत में जुगाड़ (Jugaad) करने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ करने वाले लोग मिल जाएंगे। जुगाड़ से जुड़े हुए बहुत से वीडियो अक्सर आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलेंगे। जिन्हें देख कर कई बार तो आपकी हंसी छूट जाती होगी, वहीं कई बार कुछ लोग ऐसा भी जुगाड़ कर देते हैं जिसे देखने के बाद बड़े से बड़ा इंजीनियर भी चकरा जाता है। अब सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो जुगाड़ से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में आपको खाने से अतिरिक्त चिकनाई कैसे निकाली जा सकती है ये बताया गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक गोल आकार के बर्फ के बड़े टुकड़े को एक तैलीय से पकड़कर उसे चिकनाई वाले शोरबा में डुबोता है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि डिश के ऊपर तैरने वाली चिकनाई की परत बर्फ के टुकड़े से चिपक जाती है और फिर कुछ सेकंड के अंदर ही उस पर जम जाती है। इसके बाद वो शख्स इस प्रक्रिया को दुबारा दोहराने से पहले उस बर्फ पर पहले से जमी हुई चिकनाई की परत को आसानी से हटा देता है। फिर दुबारा इसी प्रक्रिया को करता हुआ नजर आता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस जुगाड़ के इनोवेटिव कुकिंग हैक वीडियो को @ValaAfshar नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अब तक इस मस्त से वीडियो को लगभग एक मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देख लिया है। वहीं लोगों को ये मजेदार वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वो इस वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ढाबों में इसकी जरूरत है। वहीं एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट किया है कि मैं एक साफ प्लास्टिक बैग में बर्फ डालता हूं और फिर इसी तरह शोरबा से अतिरिक्त तेल और चिकनाई को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करता हूं। इसके बाद तेल का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।