Viral Video: विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने माउंट एवरेस्ट किया फतह, 8849 मीटर ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल (Wg Cdr Vikrant Uniyal) ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 21 मई को माउंट एवरेस्ट (Mt Everest) फतह किया।;
प्रयागराज (Prayagraj) में तैनात भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल (Wg Cdr Vikrant Uniyal) ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 21 मई को माउंट एवरेस्ट (Mt Everest) फतह किया। इस दौरान भारतीय विंग कमांडर विक्रांत ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर भारतीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान (National Anthem) भी गाया। रक्षा पीआरओ, प्रयागराज ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही ट्वीट में लिखा कि, 8849 मीटर पर जहां सांस लेना तक मुश्किल होता है वहां विंग कमांडर विक्रांत उनियाल राष्ट्रगान गाते हुए।
इस दौरान IAF अधिकारियों ने बताया कि विक्रांत उनियाल ने अपनी सफलता का श्रेय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी गुमनाम हीरो और देश की आजादी में सहभाग लेने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित की है।
इसके साथ ही ग्रुप कैप्टन समीर गंगखेड़कर, जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज ने कहा कि एवरेस्ट अभियान अपने आप में पौराणिक और महाकाव्य दोनों अनुपातों की एक यात्रा है। जिसे विंग कमांडर उनियाल ने देश की आजादी में सहभाग लेने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित की है।
ये कठिन अभियान 15 अप्रैल को काठमांडू, नेपाल से शुरु हुआ था। इसमें दुनियाभर के टीम के सदस्य शामिल थे। इसी में विंग कमांडर विक्रांत उनियाल एक योग्य पर्वतारोही हैं, जिन्होंने उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहन संस्थान, सेना पर्वतारोहण संस्थान, सियाचिन और राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, अरुणाप्रदेश से ट्रेनिंग ली है।
विंग कमांडर विक्रांत उनियाल का तिरंगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर उनको बधाई दे रहे हैं।