Viral Video: कुमार विश्वास के अंदाज में बच्चे ने खाई विद्या की कसम, देखें 'कोई दीवाना कहता है' का मजेदार स्कूल वर्जन
आपने कुमार विश्वास की फेमस कविता कोई दीवाना कहता है...कोई पागल समझता है, तो सुनी ही होगी। लेकिन क्या आपने अब उसका स्कूल वर्जन सुना है अगर नहीं तो अब सुन लीजिए।;
फेमस कवि और शायर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो न जानता हो। दुनिया भर में उनके लाखों फैंस और फोल्लोवेर्स हैं, जो उनकी कविताएं और शायरी सुनते हैं। आप में से भी बहुत से लोगों ने डॉक्टर कुमार विश्वास की फेमस कविता 'कोई दीवाना कहता है...कोई पागल समझता है' तो सुनी ही होगी। जिसकी बहुत सी छोटी-छोटी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखी जाती है। लेकिन अब इस कविता का एक स्कूल वर्जन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हुआ ये वीडियो काफी मजेदार है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में एक लड़का ब्लैकबोर्ड के सामने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाए हुए खड़ा है। इसे देख के ऐसा लग रहा है जैसे इस लड़के को सजा मिली हो। इसके बाद ये स्टूडेंट टीचर को कोई दीवाना कहता है...कोई पागल समझता है का स्कूल वर्जन सुना कर माफी मांगता हुआ नजर आता है। स्टूडेंट कविता (Poetry) वाले अंदाज में टीचर से कहता है कि 'सर गलती हो गई मुझसे, आई एम सॉरी कहता हूं। होमवर्क रोज करता, पर घर कॉपी भूल आता हूं। कल न लाया अगर होमवर्क पैरेंट्स को बुला लेना। एक लास्ट चांस दे दो सर, कसम विद्या की खाता हूं।' इसके बाद टीचर ने भी कविता वाले अंदाज में स्टूडेंट को जवाब देते हुए कहा कि 'कल भी यही बोला था, यही कल भी कहेगा तू। ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अमित सिंह नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है का स्कूल वर्जन। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह सुनकर दिल गार्डन-गार्डन हो गया है, बचपन की याद आ गई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपने स्कूल में इतनी मीठी आवाज वाले टीचर और स्टूडेंट नहीं थे।