Viral Video : बच्चे ने डांट पड़ने पर टीचर को ही दे डाली धमकी, बोला- तू जानती है मेरा...
सोशल मीडिया पर बच्चे और टीचर का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चा अपनी टीचर को धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।;
छोटे बच्चे बहुत मासूम होते हैं। कई बार वो अपनी मासूमियत में कुछ ऐसा कर देते हैं या कुछ ऐसा बोल देते हैं। जिसे सुन कर और देख कर हमें हंसी आने लगती है। तो कोई बार हम उनकी बातें सुन कर चौंक भी जाते हैं। ऐसे बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखे होंगे। अभी कुछ समय पहले ही टीचर और बच्चे का एक वीडियो स्कूल से वायरल हुआ था। जिसमें बच्चा बहुत ही प्यार से अपनी गुस्सा हुई टीचर (Teacher) को मनाता हुआ दिख रहा था। अब ऐसा ही टीचर और स्टूडेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें टीचर बच्चे को डांट देती है। फिर बच्चा रोते हुए गुस्से में टीचर को कुछ ऐसा बोल देता है जिसे सुनकर आप हैरान होने के साथ-साथ हंसने भी लग जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक बच्चा क्लासरूम के अंदर रोता हुआ नजर आ रहा है। वो बच्चा रोते हुए टीचर से कहता है कि मेरे पापा पुलिस में हैं। इसके बाद टीचर बच्चे से बोलती है तो क्या करें। फिर बच्चा कहता है मार देगा गोली। टीचर कहती है किसको? इसके जवाब में बच्चा बोलता है आपको। फिर टीचर बच्चे से पूछती है आपको पढ़ना अच्छा नहीं लगता? बच्चे के ऐसे जवाब आपको हैरान करने के साथ-साथ आपके चेहरे पर हंसी भी ला देंगे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मेरा पापा पुलिस में है। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को लगभग 58 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरे चाचा विधायक है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बच्चे वही बोलते हैं जो घर में सुनते हैं। वीडियो देखने के बाद आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताए।