Viral Video : जली हुई रोटियां और पतली दाल देखकर गुस्से से लाल हुए SP, मैनेजर को लगाई जमकर फटकार बोले- नालायक...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित मेस में निरीक्षण करते हुए स्टाफ को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।;

Update: 2022-08-18 07:35 GMT

आजकल आप लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस वालो को मिलने वाले खराब खाने की बहुत सी वीडियो वायरल (Viral Video) होते हुए देख रहे होंगे। अभी कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस लाइन मेस के खाने को लेकर एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था। अपनी उस वीडियो में सिपाही ने मेस में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मेस के खाने को लेकर सवाल उठने लगे। ऐसा ही मैनपुरी में भी हुआ, जब वहां से मेस के खाने को लेकर सवाल खड़े हुए तो खुद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित (SP Kamlesh Dixit) ने मेस का निरीक्षण किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने की खराब क्वालिटी को देख कर एसपी साहब का का पारा चढ़ गया। सबसे पहले उन्होंने रोटियों का निरीक्षण किया। वहां पर पुलिस अधीक्षक को रोटी जली हुई मिली। जली हुई रोटियां देखकर उन्होंने रोटी बनाने वाली महिला से कहा कि खाना अच्छा खिलाओ। इस पर जब मेस के एक कर्मचारी ने कहा कि दो-तीन दिन में सुधार हो जाएगा तो एसपी साहब ने तंज कसते हुए कहा कि तब सुधार होगा, जब फिरोजाबाद (Firozabad) की तरह दिख जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर खाना मन से बनाया जाए तो उसमें स्वाद अपने आप आ जाता है।

इसके बाद में एसपी कमलेश दीक्षित सीधे मेस में वहां गए, जहां पर सब्जियां और दाल बनाई जाती है। जब उन्होंने दाल को चेक किया तो उसमें ज्यादा मात्रा में पानी देखकर वो ज्यादा नाराज हुए और मेस प्रबंधक को नालायक तक बोल दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मेस में खाना खाने वाले लोगों से भी कहा कि आप लोगों को खराब खाने के बारे में बताने में क्या दिक्कत आ रही है। उन्होंने खाने की गुणवत्ता ठीक ना होने पर जमकर फटकार लगाई और खाने की गुणवत्ता सुधारने के दिशा निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जगह-जगह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं कुछ लोग इस काम के लिए एसपी कमलेश दीक्षित की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News