Viral Video : शख्स ने बनाया आइसक्रीम वाला पिज्जा, वीडियो देख लोग बोले- ऊपर वाला कभी...
आपने बहुत से तरह के क्रिएटिव किए हुए फूड तो ट्राई किए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी आइसक्रीम पिज्जा खाया है अगर नहीं तो देख लीजिए ये रही रेसिपी।;
अभी तक आपने खाने की बहुत सी अतरंगी चीजे ट्राई की होंगी। जिनमें कभी समोसे में गुलाब जामुन भरा होता है, तो कभी मैगी में फैंटा डली हुई नजर आती है। आपमें से शायद बहुत से लोगों को ये व्यंजन पसंद आ जाए, लेकिन जिन्हें नहीं आते वो इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां देते हुए नजर आते हैं। अब हम आपको ऐसे ही एक सबके फेवरेट व्यंजन (Favorite Food) की अतरंगी वीडियो रेसिपी दिखा रहे हैं जो आपको पसंद तो बहुत होगा लेकिन इस वीडियो को देख कर शायद आप इसे खाना छोड़ दे। जी हां, हम बात कर रहे हैं पिज्जा (Pizza) की। पता नहीं आजकल लोगों को क्या हो गया है। फूड के नाम पर खाने के साथ ऐसी-ऐसी क्रिएटिविटी करते हैं जिन्हें देख कर लोग हैरान हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि पिज्जा बेचनेवाला एक शख्स पिज़्जा को इस स्टाइल से बनाता है जिसे देख कर हर किसी का दिमाग हिल गया है। पिज्जा बेचने वाला ये शख्स वेजिटेबल पिज्जा बनाता हुआ नजर आ रहा है। अब आप कहेंगे कि इसमें हैरान करने वाला क्या है ये तो हर कोई बनाता है। तो हम तो आपसे यही कहेंगे रुको जरा, सब्र रखो। अब आप देखिए कैसे ये पिज्जा बेचने वाला पिज़्जा बेस रेडी करने के बाद उसके ऊपर चॉकलेट सिरप डालकर उसे अच्छी तरह से फैला लेता है। उसके बाद इस बेस के ऊपर कटे हुए प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालने के बाद इसमें थोड़ा सा मोजेरैला चीज डालता हुआ नजर आता है। इसके बाद शुरू होता है सारा खेल, ये सब डालने के बाद वो उसमे ऊपर से क्रीमी आइसक्रीम (Ice Cream) डालकर उसे ओवन में पकने के लिए रख देता है। इतने प्रोसेस को पूरा करने के बाद वो पिज्जा को ओवन से निकाल कर उसपर फिर से चॉकलेट सिरप डालकर, आइसक्रीम लगाकर दे देता है। जैसे ही पिज्जा खरीदने वाले शख्स ने इसे ट्राई किया उसे उल्टी जैसी फीलिंग आने लगी। अगर आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं है तो वीडियो देख लीजिए।
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो radiokarohan नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कमेंट में सिर्फ छी ही लिखें। वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिकियां भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि इस गलती के लिए ऊपर वाला भी माफ नहीं करेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अगर आप बीमार होना चाहते हैं तो जरूर ट्राय करें।