Viral Video : शख्स ने लहसुन की कलियों से बनाई Ice-Cream, भड़के यूजर्स बोले- दुनिया संकट में है प्रभु

सोशल मीडिया पर आपने फूड पर एक्सपेरिमेंट करते हुए तो बहुत से लोगों को वीडियो में देखा होगा लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख कर आपका दिमाग घूम जाएगा।;

Update: 2022-08-23 07:32 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बहुत से वीडियो देखे होंगे जिनमें लोग लगातार फेमस फूड्स (Foods) के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए दिख जाते हैं। कभी कोई गुलाब जामुन का समोसा बनाते हुए दिखता है तो कभी कोई फैंटा की मैगी। लेकिन अब एक ऐसी चीज पर एक्सपेरिमेंट किया गया है जिसे देख कर आप सब हैरान हो जाएंगे। साथ ही खुद को इस पर कमेंट करने से नहीं रोक पाएंगे और वो एक्सपेरिमेंट किया गया है आइसक्रीम के साथ। शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जिसे आइसक्रीम (Ice Cream) खाना न पसंद हो। लेकिन अगर आपने इस वीडियो को देख लिया तो शायद आप फिर कभी आइसक्रीम न खाएं।

फूड्स पर किए गए एक्सपेरिमेंट कभी-कभी तो अच्छे साबित होते हैं, लेकिन वहीं कभी ऐसे भी होते हैं जिन्हें सबसे खराब फूड्स की कैटेगरी में शामिल किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसी वीडियो (Viral Video) को देख लीजिए। जहां एक शख्स ने लहसुन की आइसक्रीम बनाई है, जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग बुरी तरह से खराब हो चुका है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स लहसुन की कलियों को एक छोटे कप में डालता है फिर उसमें पानी डाल कर आइसक्रीम की स्टिक लगाता है। इसके बाद उसे जमने के लिए रख देता है। शख्स थोड़ी देर के बाद उसे फ्रीज से निकालता है और उसको टेस्ट करता है। इस वीडियो को एक लड़की रिमिक्स करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में लड़की को कहते हुए सुना जा सकता है कि लहसुन से सब्जी और चटनी कई लोग बना लेते है, लेकिन लहसुन से आइसक्रीम (Garlic Ice Cream) कौन बनाता है भाई?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को the_fit_jodi नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस युवक ने आइसक्रीम के साथ ऐसा 'पाप' किया है कि नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आइसक्रीम के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कौन करता है भाई।

Tags:    

Similar News