Viral Video : रेलवे ट्रैक पर गिरा शख्स, ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो में एक शख्स के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गयी फिर भी उसे कुछ नहीं हुआ।;

Update: 2022-09-08 12:04 GMT

आजकाल सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं जो ट्रेन से जुड़े होते हैं। कभी कोई ट्रेन के साथ रील बना रहा होता है, तो कभी कोई ट्रेन (Train) को हाथ देकर रोकते हुए दिखाई देता है। कुछ वीडियो तो इतने खतरनाक होते हैं जिनमें लोग खुद अपनी मौत को न्योता देते नजर आते हैं। अब हाल में ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भरथना रेलवे स्टेशन का है। यहां पर एक शख्स के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजरने के बाद भी वो जिंदा बच गया। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म से पूरी ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है। जबकि प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच की संकरी जगह में नीचे एक शख्स फंसा हुआ है। पूरी की पूरी ट्रेन इस शख्स के ऊपर से चली जाती है लेकिन इस शख्स को एक चोट तक नहीं आती और उसकी जान बच जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। ट्रेन के जाने के बाद ये शख्स पटरियों पर पड़े अपने बैग को उठाता है और वहां खड़े मौके पर मौजूद चिंतित यात्रियों को हाथ जोड़ के धन्यवाद देता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार सुबह का है। जब भोला सिंह नाम का एक यात्री आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी के जनरल क्लास में चढ़ने के प्रयास में रेलवे ट्रैक पर फिसल कर गिर गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि भोला सिंह के रूप में पहचाना गया एक यात्री भरथना रेलवे स्टेशन (इटावा) में आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी पर चढ़ने प्रयास करते समय ट्रैक पर गिर गया। भोला बिना किसी चोट के बच गया। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यमराज आज छुट्टी पर होंगे। 

Tags:    

Similar News