Viral Video : चाचा ने हाथ दिखाकर रोकी ट्रेन फिर लोको पायलट ने किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चाचा का स्वैग देखने वाला है वो कुछ ऐसा करते हैं जिसे देख लोग हैरान हैं।;
बहुत बार आपने देखा होगा कि जब भी कोई कहीं जा रहा होता है और अगर उसे रस्ते में वाहन न मिले तो लोग दूसरे लोगों से लिफ्ट मांगने लग जाते हैं। लिफ्ट मांगने के लिए वो अपने हाथ को आगे दिखाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को हाथ दिखाकर ट्रेन रोकते हुए देखा है। अब आप में से बहुत से लोगों का जवाब होगा कि ऐसा भी कभी हो सकता है क्या कि ट्रेन (Train) किसी के हाथ दिखाने से रुक जाए। तो हम आपको बता दे कि इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि ट्रेन अपने प्लेटफॉर्म से काफी आगे आ चुकी है और काफी रफ्तार में भी है। वहीं स्टेशन से बहुत आगे एक बुजुर्ग खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जो ट्रेन को ऑटो या बस की तरह हाथ दिखाकर रुकने का इशारा करता है। इन सबमें हैरानी की बात ये है कि लोको पायलट ट्रेन रोक भी देता है। इसके बाद वो बुजुर्ग उसमें सवार होकर चला जाता है। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा इंडिया में ही हो सकता है। चाचा के इस स्वैग को देख कर लोगों की बोलती बंद हो गई है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 007ashish_ashu नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं इसके कैप्शन में लिखा गया है कि मानो चचा कह रहे हों- जलवा है हमारा। बहुत से लोगों ने भी इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि चाचा का स्वैग तो गजब का है। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि चाचा विधायक हैं हमारे।