Viral Video : गत्ते का कंप्यूटर और पत्थर का माउस, देखें गरीबी के हाथों मजबूर बच्चे का रुला देने वाला ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा गत्ते के बने कंप्यूटर पर टाइपिंग करता हुआ दिख रहा है।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हमे बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं उनमें से कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बेकार। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर हम खुश हो जाते हैं। तो कुछ वीडियो हमें मोटीवेट करने के काम आते हैं। लेकिन इन सबके साथ ही कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जो हमें रुला देते हैं। अपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों के पास सब कुछ होते हुए भी इनके जीवन में सुकून नहीं होता। वहीं इसके विपरीत कुछ लोग छोटी-छोटी चीजों में भी अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जो एक बच्चे से जुड़ा हुआ है। उसके पास लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर तो नहीं है लेकिन फिर भी आप उसकी खुशी वीडियो में देख सकते हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे के पास कंप्यूटर नहीं है। लेकिन वो कागज के गत्ते को कंप्यूटर की तरह बना लेता है। सिर्फ इतना ही नहीं वो पत्थर को माउस की तरह चलाता हुआ नजर आता है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह उसने कागज के गत्ते से बने कीबोर्ड को अपने गोद में रख रखा है और उस पर उंगलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है। सामने वाले गत्ते को उसने मॉनिटर समझ रखा है, जिसे उसकी मां ने अपने हाथ से पकड़ रखा है। यहां तक की पत्थर के माउस को हाथ से घूमता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि बच्चा कंप्यूटर (Computer) तो चलाना जानता है लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो उसे खरीद सके। इस वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि हम गरीब है साहब, छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेते हैं। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपने-अपने कमेंट भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दिल को छू लेने वाली वीडियो। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने बच्चे की तरफ मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाया है।