Video Viral: दुकान के सामने बीन बजा रहा था सपेरा, हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक सपेरे को एक दुकान के बाहर बीन बजाते देखा जा सकता है।;

Update: 2022-03-09 11:45 GMT

इंटरनेट दिलचस्प और मजेदार वीडियो (Video) का खजाना है, जो आपका मनोरंजन करने की गारंटी देता है। इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक सपेरे को एक दुकान के बाहर बीन बजाते देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो में इसके बाद जो होता है वो वाकई आपको हंसते-हंसते लोट पोट कर देगा।

दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सपेरा दुकान के सामने बीन बजा रहा है। इसके बाद लगता है कि दुकान के अंदर से सांप निकलेगा लेकिन उसके बाद जो हुआ वो वाकई काफी मजेदार होता है। बता दें कि दुकान के बाहर सपेरा बड़ी धुन में बीन बजाता दिखता है तभी अचानक एक आदमी नागिन डांस करते हुए दुकान से बाहर आता है। वो शख्स हुबहू सांप की नकल करते हुए तब तक नाचता रहता है जब तक सपेरा बीन बजाना बंद नहीं कर देता। आखिर में नागिन डांस कर रहा शख्स सपेरे और आस-पास खड़े लोगों के पीछे हाथों से फन बनाकर डंसने की एक्टिंग करता है, जिससे लोग भाग जाते हैं।

35 सेकेंड के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही अभी तक इसे कई लोग देख चुके हैं। साथ ही लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Tags:    

Similar News