Viral Video : समोसा-जलेबी के शौकीन लोग जरूर देखें ये वीडियो, देखकर मचलाने लगेगा जी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप बाहर का स्ट्रीट फूड खाना छोड़ ही देंगे।;
स्ट्रीट फूड (Street Food) खाना बहुत से लोगों को पसंद होता है। आजकल ऐसे कई से लोग हैं जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के स्ट्रीट फूड की वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिसमें कोई स्ट्रीट फूड को अलग अंदाज में बनाता हुआ नजर आता है तो कोई उसे खाते हुए दिख जाता है। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपको कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड के वेंडर के वीडियो देखने को भी मिल जाएंगे जिन्हें देखने पर ही लोगों का मन खराब हो जाता है। क्योंकि हर कोई यह चाहता है कि जहां भी वो खाना खाए वहां पर अच्छी साफ-सफाई हो। लेकिन कई बार जब उस फूड के बनने के पीछे की कहानी पता चलती है तो ग्राहक हैरान रह जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक हलवाई समोसा-जलेबी और पकौड़ी छानने वाली करछी से अपनी पीठ खुजाते हुए दिखाई दे रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स के होश उड़ गए हैं और अब हर कोई स्ट्रीट फूड खाने से तौबा करते नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देख ही सकते हैं कि कैसे शख्स भरे बाजार में सभी के सामाने ऐसा करते हुए थोड़ा भी नहीं हिचकता है। किसी दूसरे शख्स ने दूर से हलवाई की इस घिनौनी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर किसी का यह दृश्य देखकर जी खराब हो गया। वायरल हो रहा यह वीडियो कब और कहां का है इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख भी लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि असली स्वाद इसी से आता है क्या? जबकि कुछ ने कहा ही कि इस से घिनौना और क्या होगा। कुछ लोगों का इस बारे में कहना है कि यह हमारे साथ खिलवाड़ है। जबकि कुछ ने इस पर तंज कसते हुए लिखा कि खा लो ताजे समौसे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बाहर का खाना छोड़ दो। अब आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।