Viral Video : डिग्री लेते समय स्टूडेंट ने स्टेज पर की ऐसी हरकत, देखकर टीचर को भी आ गई शर्म, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टूडेंट अपने दीक्षांत समारोह में कुछ ऐसा करता है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है।;
आजकल बच्चे हो या बूढ़े हर किसी पर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के लिए रील्स बनाने का भूत सवार है। कभी कोई रील्स (Reels) में फिल्मी डायलॉग को बोलता हुआ नजर आता है। तो कभी कोई किसी गाने के हुक स्टेप्स को कॉपी करके उस पर डांस करता हुआ नजर आता है। आजकल लोग सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस और यूनिवर्सिटी में भी रील्स बनाते हुए दिख जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्टूडेंट को जब डिग्री मिली तो उसने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया। वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) बहुत मजेदार है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट अपनी डिग्री लेने के लिए स्टेज पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। स्टेज पर चढ़ते ही स्टूडेंट इंस्टाग्राम (Instagram) रील्स पर वायरल होने वाला 'काला चश्मा' (Kala Chashma) गाने का हुक स्टेप करते हुए दिखाई देता है। काला चश्मा गाना तो आप सबने सुना ही होगा। जिसके वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस गाने पर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग खूब वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। स्टेज पर चढ़ रहे इस स्टूडेंट ने भी कुछ ऐसा ही किया। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि जैसे ही स्टूडेंट ने इस गाने का हुक स्टेप किया उसे देख कर वहां खड़े सभी टीचर और बाकि लोग हैरान रह गए और हंसने लगे। उसके इस अंदाज को देख डिग्री देने वाली महिला भी मुस्कुराने लगती है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को माहिर मलहोत्रा नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि वायरल, डिस्क्लेमर : कृपया इसे ट्राय न करें, मैं लोगों को यह करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां देते हुए भी नजर आए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बेस्ट था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप लीजेंड हो। कुल मिलाकर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।