Viral Video : डीजे पर ताऊ ने किया गजब का देसी नागिन डांस, वीडियो देख आ जाएगा मजा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो ताऊ देसी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर लोग खूब जमकर कमेंट कर रहे हैं।;
कोई भी शादी तब तक पूरी नहीं होती जब तक उसमें नाच गाना न हो। घर की शादी हो या फिर किसी और की बिना डांस (Dance) के तो मनो शादी अधूरी सी लगती है। ऐसा कहा जाता है कि डांस जीने की एक कला है। अगर आप भी भारत में रहते है तो यहां के देसी डांस (Desi Dance) से तो वाकिफ ही होंगे। अगर किसी को देसी अंदाज में नाचने का मौका मिले तो लोग कभी पीछे नहीं हटते क्योंकि इस डांस में ज्यादा स्टेप्स की जरूरत नहीं होती। देसी डांस से जुड़े बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर देखे होंगे। जिनमें कभी भाभी-देवर डांस करते नजर आते हैं, तो कभी ताऊ। ऐसे ही एक देसी ताऊ का शादी में किया गया जबरदस्त डांस सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। ताऊ का शानदार नागिन डांस देखकर लोग दंग रह गए।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे दो ताऊ डीजे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक ताऊ बीन बजा रहा है तो वहीं दूसरा डीजे पर नीचे बैठकर कर नागिन की तरह कर रहे हैं। इन दोनों बुजुर्ग का वीडियो देख कर आपको कुछ देर के लिए तो ऐसे ही लगेगा जैसे सच में कोई सपेरा और नागिन की जोड़ी हो। लोग भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो किसी शादी का लग रहा है। डीजे के पास में अन्य लोग बैठ कर इनका डांस एन्जॉय कर रहे हैं। लास्ट में डांस करते हुए इनमे से एक बुजुर्ग डीजे पर ही लेट जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बाबा लग रहे हैं कि नागमणि लेकर ही मानेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि उम्र भले ही ढल जाए पर मस्ती जिंदा रहना जरूरी है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि वास्तव में इसे ही दोस्ती कहते हैं जरुर ये दोनों बचपन के दोस्त होंगे।