Video Viral: स्कूटी पर महिला ने की स्टंट दिखाने की कोशिश हुआ ऐसा हाल, देखते रह जाएंगे आप
इस वायरल वीडियो में दो महिलाएं कैमरे के सामने स्टंट करने के लिए अपनी स्कूटी पर तैयार खड़ी हैं जैसे ही उनको कैमरामैन गो बोलता है महिलाएं अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश तो करती है लेकिन उनमें से एक का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो धड़ाम से गिर जाती है।;
आज के समय में लोग अपने मनोरंजन (Entertainment) का साधन सोशल मीडिया (Social Media) को ही बना रहे हैं। आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर अतरंगी देखने को मिल जाता है। इंसान लोगों से मिलना, बातें करना सबकुछ भूल चुका है। वो बस घर के अंदर बैठकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स को खंगालता है। इस इंटरनेट की दुनिया से आपका समय इतनी तेजी से कटेगा कि इस पर आपको एक वक्त में जरुर हैरानी होगी। खैर, जब तक इंटरनेट है तब लोग बस इसी के गुलाम होते रहेंगे। लेकिन हम आपको एक ऐसे वीडियो को दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपको हंसी जरुर आएगी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो छा रखा है जिसे देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि हंसे या इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें।
गाड़ियों से स्टंट करना करना हर किसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन किसी भी तरह का स्टंट करने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है। शायद यही बात ये महिला भूल गई, जिस कारण इनका स्टंट इन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया। इस वीडियो में आपको दो महिलाएं स्कूटी में बैठी दिखेंगी जो स्कूटी से स्टंट कर रही हैं। लेकिन स्टंट करने के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा होता है जो सारा खेल बिगाड़ देता है।
इस वायरल वीडियो में दो महिलाएं कैमरे के सामने स्टंट करने के लिए अपनी स्कूटी पर तैयार खड़ी हैं जैसे ही उनको कैमरामैन गो बोलता है महिलाएं अपनी स्कूटी उठाकर Willy मारने की कोशिश तो करती है लेकिन उनमें से एक का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो धड़ाम से गिर जाती है।
जिसने भी ये वीडियो पहली बार देखा वो बार-बार इस वीडियो को देख रहा है और हंस-हंस के लोट पोट हो रहा है। कई लोगों ने तो कमेंट्स भी किए हैं। वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bboyz.sbk नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।