Video Viral: घूंघट में भाभी का कमरतोड़ डांस, दीवाने हुए लोग, देखें वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाभी एक हिन्दी गाने पर कमर मटका-मटकाकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।;
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाभी एक हिन्दी गाने पर कमर मटका-मटकाकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। वजह है इसमें डांस करती महिला, जिसने घूंघट ले रखा है। लोग इस वीडियो पर मर-मिटे जा रहे हैं।
ये महिला साड़ी पहनकर इस अंदाज में डांस कर रही है कि बड़े-बड़े डांसर फेल हो जाएं। इसका नाम है रंजना सिंह। वीडियो का बैकग्राउंड देखकर समझ आता है कि ये अपने घर में ही वीडियो शूट कर रही हैं। इनके वीडियो ठेठ देसी अंदाज में होते हैं।
लोगों को इनकी जो अदा सबसे पसंद आ रही है वो है साड़ी में गजब की कमर लटकाना। कमर हिलाकर ये ऐसा डांस करती हैं कि कोई भी इनका फैन हो जाए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर इन्होंने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर ये काफी फेमस हैं। इनके 156k followers हैं। इससे पहले भी ये साड़ी में डांस वीडियोज शेयर करती रही हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।