बस के अंदर घुसकर महिला ने ड्राइवर को जमकर पीटा, खूब वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल ये वीडियो आंद्र प्रदेश के विजयवाड़ा का है, जहां एक महिला स्कूटी से सफर कर रही थी तभी सरकारी बस ड्राइवर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, उसके बाद तो महिला ने अपना आपा खो दिया और बस के अंदर घुसकर ड्राइवर को पीटने लगी।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। वहीं इन दिनों एक वीडियो और सामने आया है जो कि एक महिला से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में महिला बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर रही है। कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है।
दरअसल ये वीडियो आंद्र प्रदेश के विजयवाड़ा का है, जहां एक महिला स्कूटी से सफर कर रही थी तभी सरकारी बस ड्राइवर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, उसके बाद तो महिला ने अपना आपा खो दिया और बस के अंदर घुसकर ड्राइवर को पीटने लगी।
इस वीडियो में देखेंगे तो एक महिला बस के अंदर घुसकर चीख रही है। फिर वो ड्राइवर खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करती है और उसे तमाचे मारने लगती है। वहीं इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु खाबरा ने ट्वीट कर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि महिला द्वारा बस ड्राइवर से मारपीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है विजयवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर बहुत सही किया है। वहीं अगर मामले में ड्राइवर की भी गलती है तो पुलिस उचित जांच करें और कार्रवाई हो। वहीं अभीतक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं अभीतक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।