Haryana Viral Video : हरियाणा में छात्रों को डांस करते देख टीचर ने खोया आपा, फिर जो किया वो देखकर...
हरियाणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रहे थे। तभी टीचर ने आके कुछ ऐसा किया। जिसे देख सब हैरान हो गए।;
आपने अक्सर स्कूल (school) में होने वाले बहुत से कार्यक्रम देखे होंगे। जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी और एनुअल डे इन दिनों पर अक्सर स्कूलों में कार्यक्रम होते रहते हैं। इन कार्यक्रम के लिए काफी दिन तक रिहर्सल की जाती है। जिसमें स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका भी बच्चों को सहयोग देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें कुछ छात्र स्कूल में होने वाले एक कार्यक्रम के मौके पर डांस (dance) करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे ये वीडियो हरियाणा (haryana) का है और थोड़ा पुराना भी है। इस वीडियो में बच्चों के डांस के बीच मैडम ने जो किया उसे देख कर हर कोई हैरान है।
इस वीडियो ने हर तरफ धूम मचा रखी है। वीडियो में छात्रों का डांस देखने लायक है। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये स्कूल में होने वाले एनुअल डे का प्रोग्राम है। जिसमें स्टेज पर स्कूली बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं। ये सभी बच्चे सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पानी छलके पर डांस कर रहे हैं। कुछ देर बाद स्टेज के नीचे एक मैडम भी डांस करने लग जाती है। मैडम जैसे ही डांस करती है, वैसे ही वहां मौजूद लोग उन्हें देख कर हैरान रह जाते हैं। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि एक और मैडम भी वहां आती हैं और वो डांस करने लग जाती हैं। इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैडम ने डांस अच्छा किया, लेकिन ये सही समय नहीं था। क्योंकि छात्राएं काफी मेहनत के बाद प्रोग्राम प्रस्तुत कर रही थी। उनको बाधा उत्पन्न हुई और दर्शकों का ध्यान भटक कर टीचर्स पर चला गया। वहीं एक अन्य ने लिखा कि टीचर्स के लिए भी प्रोग्राम होना चाहिए ताकि वो अपना टैलेंट दिखा सकें।