Haryanvi Dance Video : भाभी ने Sapna Choudhary के गाने पर डांस कर बिखेरा जलवा, एक-एक मूव से बरपाया कहर

सपना चौधरी के मशहूर हरियाणवी गाने 'गजबन पानी ने चाली' पर एक भाभी धांसू अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रही है। ये डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आया है।;

Update: 2023-01-27 05:46 GMT

Bhabhi Haryanvi Dance Video : भाभी के डांस वीडियो (bhabhi dance video) सोशल मीडिया (social media) पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले वीडियो होते हैं। ये डांस के वीडियो देखने में भी काफी मनोरंजक होते हैं। आजकल सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम के दौर में ऐसे बहुत से डांस वीडियो हैं, जो मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। आपने भी कई बार अपने आस-पास युवाओं को अक्सर रील बनाते हुए और ट्रेंड वायरल डांस पर थिरकते हुए देखा होगा। हाल ही में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी ने सपना चौधरी (sapna choudhary) के मशहूर हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) पर धांसू अंदाज में डांस किया है। भाभी के डांस का यह वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

भाभी ने डांस से बरपाया कहर

देसी भाभी के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि भाभी पारंपरिक पोशाक पहने पॉपुलर हरियाणवी सान्ग 'गजबण पानी ने चाली' पर थिरकते हुए नजर आ रही है। डांस करते हुए भाभी ने ऐसे शानदार डांस मूव्स दिखलाएं जो लोग को खूब पसंद आए और वो उनके डांस के दीवाने बन गए। भाभी के इस धांसू को देखकर आप भी उनकी वाहवाही करने से नहीं थकेंगे। उन्होंने बेदह ही एनर्जी के साथ इस गाने पर डांस किया है, जो सच में कबीले तारीफ है।

जमकर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर mrs_neelu_lather2022 ने शेयर किया है। जिसे अभी तक बहुत से लोग देख चुके हैं। वहीं, कुछ लोग तो कमेंट में भाभी के डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आपने बहुत सुंदर ढंग से डांस किया। ओह माय गॉड, मुझे तो बेहद ही पसंद आया। वहीं एक अन्य ने लिखा कि बेहद ही गजब डांस परफॉर्मेंस! बेहद ही शानदार है और किलर डांस मूव्स हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि यह वीडियो शानदार हैं। उन्हें अपना डांस स्टूडियो खोल लेना चाहिए।

Tags:    

Similar News