Viral Video : हार के बाद निराश होने वाले लोगों को जरूर देखना चाहिए ये वीडियो, कैसे बार-बार गिरकर भी...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उन लोगों को देखना चाहिए जो नाकामी से मायूस हो चुके हैं।;

Update: 2022-10-27 08:16 GMT

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कई बार विफल होने के बाद मायूस हो जाते हैं। कुछ लोग अपने जीवन में हुई नाकामियों से इस कदर टूट जाते हैं कि उनकी हिम्मत और हौसले भी उनका साथ छोड़ देते हैं। इसके बाद तो मानो वो लोग आगे बढ़ने की कोशिश करना भी छोड़ देते हैं।

लेकिन लोगों को ये हमेशा याद रखना चाहिए कि अगर पहली बार में ही वो हर मान लेंगे तो उन्हें सफलता कभी हासिल नहीं हो पाएगी। बल्कि सफलता तो तब आपके कदम चूमेगी जब आप निरंतर प्यास करते रहेंगे और हर मुश्किल का सामना करते हुए गिरकर भी खड़े हो जाएंगे।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही अच्छा वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उन लोगों को देखना चाहिए जो असफल होने के बाद अपना हौसला हार जाते हैं और दुबारा कोशिश भी नहीं करते।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स सीढ़ी पर चढ़ता है और आगे बढ़ते ही वो जमीन पर गिर जाता है। लेकिन वहीं पर रूकने की बजाय वो फिर से खड़ा होकर सीढ़ी पर आगे बढ़ता है। इस दौरान वो बार-बार गिरता है और हर बार उठकर आगे बढना जारी रखता है। इसके बाद आखिर में वहीं होता है जो मजबूत इरादे वालों के साथ होता है। वो सबसे ऊंचाई पर मौजूद सीढ़ी पर पहुंच ही जाता है और कामयाब हो जाता है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि विफलता स्थायी नहीं है, चलते रहो। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

वहीं बहुत से लोग इस पर अपने रिएक्शन देते हुए भी नजर आएं हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सफलता असफलताओं द्वारा निर्मित स्तंभ है। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि ये वीडियो प्रेरक (Inspirational video) है सर।

Tags:    

Similar News