Metro Viral Video : शख्स ने मेट्रो में गाना गाकर बना दिया माहौल, वीडियो बनाते हुए झूमने लगे लोग
मेट्रो में दो लड़कों ने अपने टैलेंट से समा बांध दिया। उनमें से एक लड़का गिटार बजाता हुआ नजर आया, तो दूसरा गाना गाते हुए दिखाई दिया।;
हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उसे सही जगह दिखाने की। कुछ लोगों को वो प्लेटफॉर्म मिल जाता है और कुछ को नहीं मिल पाता। लेकिन, आजकल सोशल मीडिया (social media) की दुनिया में जिसके पास टैलेंट है, उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इस समय लोगों के लिए सबसे अच्छे मंच बने हुए हैं। जहां वो जब चाहे, अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। इसके बाद यूजर्स उसे वायरल अपने आप कर देते हैं। ऐसे कई वीडियो आपने भी देखे होंगे। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो (metro) में अपना सिंगिंग का टैलेंट दिखा रहा है।
शख्स ने गाया गाना, दोस्त ने बजाया गिटार
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि दो लड़कों ने मेट्रो में यात्रियों के बीच गिटार बजाकर शानदार गाना गाया। उनकी आवाज ने पब्लिक का दिल जीत लिया। यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। कुछ मिनट के इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का सीट पर बैठा हुआ गिटार बजा रहा है, जबकि दूसरा यात्रियों के बीच खड़े होकर आतिफ असलम से लेकर शाहरुख खान के गीतों को बड़ी खूबसूरती से गाता हुआ दिख रहा है।
अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। हाल ही में इसे musicallyzones ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वहीं इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि असली सिंगर रास्ते में मिलते हैं, स्टूडियो में नहीं। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि कितनी प्यारी आवाज है।