Viral Video: पाकिस्तानी कपल ने 'बीड़ी जलइले' गाने पर डांस कर मचाया धमाल, वीडियो ने भारतीयों का भी जीता दिल
Pakistani Couple Viral Video: वीडियो में एक पाकिस्तानी जोड़े को 2006 की फिल्म ओमकारा के बेहद लोकप्रिय गाने में डांस फ्लोर पर धमाल मचाते देखा जा सकता है।;
Viral Video: लोकप्रिय बॉलीवुड गानों पर डांस करने वाले लोगों के इंस्टाग्राम रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर चंद घंटों के भीतर वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं। पाकिस्तानी गर्ल आलिया की डांस वीडियो तो आप सभी को याद होगी, जिसने लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीत 'मेरा दिल ये पुकारे' पर एक शादी समारोह में डांस करके मेहमानों के साथ-साथ देश-प्रदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। उस वायरल वीडियो का क्रेज इंडियन फैंस के दिमाग से निकला भी नहीं था, वहीं एक और पाकिस्तानी जोड़े ने हिंदुस्तानी बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया। यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के किसी शादी समारोह का है, जहां एक जोड़े को बॉलीवुड के हिट सॉग 'बीड़ी जलइले जिगर से पिया' पर दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को एक पाकिस्तानी वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र ने शेयर किया है।
कपल की कैमेस्टी है बेमिसाल
शानदार वीडियो को सिग्नेचर बाय बिलाल एजाज नाम के एक पेज द्वारा शेयर किया गया था और वीडियो में एक पाकिस्तानी जोड़े को 2006 की फिल्म ओमकारा के बेहद लोकप्रिय गाने में डांस फ्लोर पर धमाल मचाते देखा जा सकता है। महिला ने शरारा पहन रखा है, जबकि पुरुष ने कुर्ता पायजामा पहन रखा है। कपल की केमिस्ट्री और ग्रेस बहुत अच्छी है और इसे लोगों ने भी नोटिस किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कितना दमदार प्रदर्शन। डांस फ्लोर पर मचाया धूम"। इस वायरल वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने गाया था गाना
2006 की फिल्म ओमकारा के लोकप्रिय सॉन्ग ' बीड़ी जलइले' को सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने गाया है। यह गाना उस समय लोगों को बहुत पसंद आया है। वैसे तो इस गाने का क्रेज अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं गया है।