Viral : डॉक्टर ने हिंदी में लिखा दवाई का प्रिस्क्रिप्शन, शिवराज की अपील का दिखाई दिया असर

सोशल मीडिया पर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन का एक पर्चा खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे डॉक्टर ने हिंदी में लिखा है।;

Update: 2022-10-18 11:32 GMT

हाल ही में आपने एक खबर सुनी होगी कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो गई है। यहां तक कि वहां पर हिंदी भाषा में एमबीबीएस (MBBS) की किताबों का विमोचन हो भी गया है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी डॉक्टरों से हिंदी में प्रिस्क्रिप्शन (Prescription in Hindi) लिखने की अपील की थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आप Rx की जगह पर श्री हरि लिखें और Crocin की जगह क्रोसिन लिखें। मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज की अपील के बाद अब सतना जिले के कोटर पीएसची में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर द्वारा लिखा गया यह पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) की अपील के बाद सतना जिले में हिंदी में प्रिस्क्रिप्शन लिखने की शुरुआत हो गई है। जिसका अंदाजा वायरल हुए इस पर्चे को देखकर लगाया जा सकता है। दरअसल, यह हिंदी में प्रिस्क्रिप्शन वाला पर्चा सतना जिले के कोटर पीएसची में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश सिंह ने लिखा है।

डॉ. सर्वेश के अनुसार पेट दर्द से पीड़ित यह पहली पेशेंट थीं, जो सोमवार को पीएचसी उपचार के लिए आई थीं। सिर्फ इतना ही नहीं वायरल हो रहे इस पर्चे में देखा जा सकता है कि मेडिकल ऑफिसर ने मरीज की पूरी केस हिस्ट्री भी हिन्दी में ही लिखी है।

डॉ. सर्वेश का यह पर्चा हवा की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मरीज के लिए दवाइयों को लिखने से पहले RX की जगह उन्होंने श्री हरि लिखा है। इसके बाद डॉक्टर ने उस प्रिस्क्रिप्शन वाले पर्चे पर पांच किस्म की दवाइयां को भी हिन्दी में ही लिखा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि डॉ. सर्वेश ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से वर्ष 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। इसके बाद नवम्बर 2019 में डॉ. सर्वेश की पोस्टिंग कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई। तभी से वो कोटर में ही सेवाएं दे रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर को ट्विटर अकाउंट पर चेतन तिवारी नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है।

Tags:    

Similar News