Viral Sydney Nude Protest : सिडनी के बीच पर 2500 लोगों ने बिना कपड़े किया प्रदर्शन, वजह खास... देखें Video

सिडनी के बेहद फेमस बोंडी बीच पर 2500 लोगों ने एक साथ मिलकर शनिवार को बिना कपड़े पहने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है।;

Update: 2022-11-27 11:44 GMT

किसी मांग को लेकर या फिर किसी मुद्दे पर आपने लोगों को प्रदर्शन करते हुए तो देखा होगा। ऐसी बहुत सी खबरें सामने आती रहती है, जिसमें लोग अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में अमेरिका (America) से एक मामला सामने आया था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने प्लेन के रनवे पर बैठकर प्रदर्शन किया। अब इससे भी ज्यादा अनोखा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में देखा गया। यहां पर करीब 2500 लोगों ने एक साथ मिलकर शनिवार को सिडनी के बेहद लोकप्रिय बीच पर बिना कपड़े पहने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।

दरअसल, यह घटना सिडनी के बेहद फेमस बोंडी बीच (Bondi Beach) की घटना है। इस प्रदर्शन में 2500 नेकेड वॉलंटियर्स जमा हुए थे। ये सब यहां पर स्कीन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई एक कलाकृति के लिए आए थे। इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी। पहली बार समुद्र तट पर सार्वजनिक नग्नता की अनुमति देने के लिए कानून में बदलाव किया गया था। बता दें कि इस बारे में वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया स्कीन कैंसर से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। सरकार का अनुमान है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में स्कीन कैंसर के 17,756 नए मामलों का निदान किया जाएगा और 1,281 ऑस्ट्रेलियाई इस बीमारी से मरेंगे।

साथ ही, यह भी बताया गया कि इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो इस प्रकार के स्किन कैंसर से किसी ना तरफ से जुड़े हैं। फिर चाहे मेडिकल रूप से जुड़े हो या फिर वो लोग जो कैंसर मरीज की मदद कर रहे हो या फिर ऐसे लोग थे जो इस प्रकार के कैंसर को मात दे चुके हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि यह पूरा कार्यक्रम एक अमेरिकी फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक का है। उसका उद्देश्य यह है कि आस्ट्रेलियाई लोगों को नियमित रूप से त्वचा की जांच कराने के लिए प्रोत्साहन भी मिल सके। फिलहाल इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Tags:    

Similar News