Viral Video : बाइक वाले का हुआ अजीबोगरीब एक्सीडेंट, वीडियो देख हंसते हुए हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर एक मजेदार बाइक का एक्सीडेंट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद आप हंसते हुए लोटपोट हो जाएंगे।;
सड़कों पर ना जाने कितने लोग कार, स्कूटर, बाइक लेकर चलते हैं। इनमें से कुछ तो नियमों का पालन करते हुए नजर आते हैं, तो कुछ नियमों को ताक पर रखकर ड्राइविंग करते हैं, जो कई बार एक्सीडेंट का कारण भी बन जाते हैं। आपने भी अक्सर अपने आस-पास ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जो इस तरह से गाड़ियों को चलाते हैं। अब इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आपकी हंसी बंद नहीं होगी। वैसे तो एक्सीडेंट के वीडियो पर हंसना गलत है, लेकिन ये वीडियो देखकर आप चुप भी नहीं रह पाएंगे।
वायरल हो रहा ये वीडियो (viral video) वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरा में एक रोड दिख रही है। जहां एक तरफ गाड़ियां आती जाती दिखाई दे रही है। वहीं आप देख सकते हैं कि एक सफेद कलर की कार वहां आकर रुक जाती है। तभी कुछ सेकंड के बाद पीछे से एक तेज रफ्तार में बाइक आती है, जो उस कार से टकरा जाती है। शख्स बाइक से उछलकर कार के ऊपर आ बैठ जाता है। देखने में ये सीन भले ही फनी हो, लेकिन ये जानलेवा भी हो सकता था। इस कार की स्पीड कम थी, साथ ही उस बाइक वाले की बाइक टकरा कर पीछे ही छूट जाती है।
इस वीडियो को ट्विटर पर ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ऊपर वाले की मर्जी कोई नही जानता कब मोटरसाइकिल से कार पर बिठा दे। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट और लाइक भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बात तो सही है। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि बिना हेलमेट के चल रहा है।