Viral Video : रेलवे स्टेशन पर छोटी बच्ची ने किया 'डार्लिंग' गाने पर डांस, वीडियो देख लोगों ने किए खूब कमेंट्स

नन्ही आध्याश्री भीड़ भरे रेलवे स्टेशन पर डार्लिंग गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2022-12-24 13:07 GMT

अगर आपका आज का दिन अच्छा नहीं गया और आप खुद को खुश करने के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बहुत ही मस्त वीडियो लेकर आए हैं। ये वीडियो देखना आपको मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे देखने के बाद ना सिर्फ आपका बचा हुआ दिन बल्कि आपका वीकेंड भी अच्छा हो जाएगा। इस वीडियो में आध्याश्री उपाध्याय 7 खून माफ फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही है। नन्ही आध्याश्री भीड़ भरे रेलवे स्टेशन पर नाचते हुए दिख रही है। ये वीडियो (viral video) हर किसी को खूब पसंद आ रहा है।

इस वीडियो एक भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर एक छोटी सी लड़की 7 खून माफ फिल्म के लोकप्रिय गाने 'डार्लिंग' पर नाचते हुए दिख रही है। उसके हाव-भाव इस गाने के बीट्स के साथ पूरी तरह से मैच हो रहे हैं। इस वीडियो में आप उसे अपने पूरे डांस के दौरान मधुर मुस्कान बिखेरती हुए देख सकते हैं, ये वीडियो अब ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत रहा है। कैसे कोई इतना छोटा बच्चा इतना अच्छा डांस कर सकता है। लोगों ने ना सिर्फ इस वीडियो को पसंद किया है बल्कि इस छोटी सी बच्ची की तारीफ की है।

इस वीडियो को आध्याश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के बाद से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा डांस किया बेटा। वहीं एक अन्य ने लिखा कि आप बहुत आगे जाओगे हम पूरा विश्वास है। बता दें कि इससे पहले भी आध्याश्री का स्कूल यूनिफॉर्म में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो सैयां दिल मैं गाने पर थिरकते हुए दिखी थी।

Tags:    

Similar News