Viral Video : भाभी ने किया 'चलो इश्क लड़ाए' गाने पर गजब का डांस, एक्सप्रेशन देख भैया के उड़े होश
एक भाभी गुलाबी साड़ी पहने गोविंदा के गाने चलो इश्क लड़ाए पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। डांस करते हुए उन्होंने बेहद ही गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं।;
शादियों (weddings) में अक्सर डीजे पर दूल्हा-दुल्हन के डांस (bride groom dance) वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी भाभी के डांस वीडियो देखे हैं। क्योंकि जिसने उनके डांस देखे हैं वो ये बहुत अच्छे से जानते हैं कि उनके डांस वीडियो (dance video) कितने मस्त होते हैं। उनके एक्सप्रेशन और मूव्स पर लाखों लोग अपना दिल हार बैठते हैं। अब एक शादी समारोह में ऐसी ही एक भाभी का वीडियो वायरल (bhabhi viral video) हो रहा है। जिसमें वो गोविंदा के गाने 'चलो इश्क लड़ाएं' पर डीजे फ्लोर पर हॉट मूव्स देती दिख रही हैं। उनके ऐसे मूव्स देख कर भैया से भी नहीं रुका गया। वो भी डीजे पर आ धमके और फिर दोनों ने अपने डांस से महफिल लूट ली।
इस वायरल वीडियो को देख कर अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि ये किसी शादी का डांस वीडियो है। यही पर एक भाभी गुलाबी रंग की साड़ी पहने डांस कर रही है। सबसे पहले वो डीजे वाले से गोविंदा का हिट सॉन्ग 'किसी डिस्को में जांए….चलो इश्क लड़ाए' लगाने की गुजारिश करती है। फिर उसके बाद वो अपना पल्लू कमर में डालकर जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस करती हुई दिखाई देती हैं। भाभी को डांस करता देख भैया से भी रुका नहीं जाता और वह भी डांस करने के लिए फ्लोर पर आ जाते हैं। इन भाभी के एक्सप्रेशन इतने कातिलाना है जो किसी को भी देखते ही पसंद आ जाएंगे।
जैसे-जैसे ये गाना आगे बढ़ता है। वैसे-वैसे भाभी अपने हाथ, कमर और चेहरे के हावभाव से बेहद सुंदर हाव-भाव दिखाती हुई दिखती हैं। इनके डांस को देख कर वहां पर मौजूद लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसे hemasharma973 ने शेयर किया है। दो दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं यूजर्स भी इस वीडियो को भरभर कर अपना प्यार दे रहे हैं। लोग कमेंट में उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।