Viral Video : दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया धांसू डांस, यूजर्स बोले- राम ने मिलाई जोड़ी

दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में न्यू कपल थोड़ा भी सब्र नहीं रख पाए। उन्होंने अपनी वरमाला से पहले ही स्टेज पर थिरकने लगे। यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।;

Update: 2022-11-22 12:49 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन शादी-ब्याह से जुड़ा कोई न कोई अतरंगी वीडियो देखने को मिलता ही रहता है। इसके साथ ही इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के क्यूट मोमेंट भी देखने को मिल जाते हैं। कुछ में दोनों अपने धांसू डांस से यूजर्स का दिल जीत लेते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) स्टेज पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। फिर एक गाना बजता है 'तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है' जिस पर नाचने के लिए दोनों बेताब हो जाते हैं। वैसे तो आपने अक्सर देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन शादी की सारी रस्में होने के बाद अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ डांस करते हैं, लेकिन यहां पर तो माजरा कुछ अलग ही है। इन दोनों से थोड़ा भी सब्र नहीं हुआ और दोनों अकेले ही वरमाला होने से पहले स्टेज पर जमकर नाचने लगे। इन दोनों का डांस देखने लायक है। लोगों को भी यह वीडियो पसंद आ रहा है। वो इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। आपको भी दूल्हा-दुल्हन का परफॉर्मेंस देखकर मजा आया होगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अब तक सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि ढेर सारे लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स दूल्हा-दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आग लगा दी। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या डांस किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, राम ने जोड़ी मिला दी। 

Tags:    

Similar News