Viral Video : बच्चे ने ट्रेन की अपर बर्थ से नीचे उतरने के लिए अपनाई निंजा टेक्निक, वीडियो देख लोग बोले- गजब की ट्रिक

छोटे बच्चों को आपने मस्ती करते हुए तो देखा ही होगा लेकिन अब जो बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख आप हैरान हो जाएंगे।;

Update: 2022-11-14 05:40 GMT

छोटे बच्चे (Children) जितना शैतान होते हैं, उतना ही क्यूट भी होते हैं। कई बार उनकी हरकतें देख कर दिल खुश हो जाता है तो वहीं कई बार गुस्सा भी आ जाता है। आपने छोटे बच्चे को घरों में मस्ती और शैतानी करते हुए तो देखा ही होगा। इसके साथ ही कई बार उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर देखी होगी। छोटे बच्चों की वीडियो का एक अलग ही फैन बेस है। इसलिए ही उनकी वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक बच्चा ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठा हुआ है। इस बच्चे को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे इसे शायद एक जगह पर ज्यादा देर बैठना पसंद नहीं होगा। कुछ देर में ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठे इस बच्चे का मन नीचे उतरने का करता है। तो वो बिना किसी की मदद के अपने आप नीचे उतर जाता है। छोटे से बच्चे का अपर बर्थ से नीचे उतरना कोई आसान नहीं है, लेकिन ये बच्चा बड़ी आसानी से नीचे उतर जाता है। इस बच्चे की नीचे उतरने की निंजा टेक्निक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर anamika943 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वाह! कमाल है ये बच्चा और गजब की है इस बच्चे की ट्रिक। एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि ये वहां मौजूद लोगों की लापरवाही है। अगर गलती से कुछ ऊपर नीचे हो जाता तो बच्चे को चोट लग सकती थी।

Tags:    

Similar News