Viral Video : बच्चों ने मेट्रो को बनाया स्टेडियम, कोच के अंदर क्रिकेट खेलते नजर आए, भड़के लोग
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेट्रो के भीतर कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए हैं।;
आजकल दिल्ली मेट्रो (delhi metro) काफी ट्रेंड में है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये अपने किसी अनोखे काम की वजह से ट्रेंड में है, तो यहां आप शायद थोड़े गलत भी हो सकते हैं। दरअसल, कई लोग मेट्रो में अपने कारनामों की वजह से ट्रेंड में आ जाते हैं। आपने देखा होगा कि कभी कोई इसमें तौलिया बांध कर घूमता हुआ दिखता है, तो कभी कोई पेपर चिपका कर गर्लफ्रेंड ढूंढ़ता नजर आता है, जिसके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। अब ऐसा वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस वीडियो में कुछ बच्चे मेट्रो के भीतर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इस वीडियो को लोग तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस वायरल वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर 7 से 8 बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इनके साथ कुछ अन्य लोग भी दिख रहे हैं, जो वीडियो बनाते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा बैटिंग तो दूसरा बोलिंग करता हुआ दिख रहा है। वहीं, उसके पीछे एक विकेटकीपिंग करता हुआ भी दिख रहा है। जैसे ही बॉलर बॉल डालता है, उसके बाद बल्लेबाज अपना बल्ला चलाकर उसे उडाता है, लेकिन इस वीडियो में खास बात ये है कि ये सच में मेट्रो में क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। बस उस तरह से वीडियो बनाने के लिए एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ghumakkad_thakur में आपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने शेयर किया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट और इसे लाइक करके इसे पसंद भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि जहर। वहीं एक अन्य लोगों ने लिखा है कि कुछ लोग इसे गलत कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस पर मजे ले रहे हैं।