Viral Video : कैब ड्राइवर ने यात्री से की फर्राटेदार संस्कृत में बात, लोगों को पसंद आया वीडियो
अभी तक आपने संस्कृत भाषा को सिर्फ पुजारियों के मुंह से ही सुना होगा, लेकिन जब आप दिल्ली के इस कैब ड्राइवर को संस्कृत बोलते सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे।;
हमारे भारत में कई तरह की भाषाएं (Language) बोली जाती हैं। यहां पर हर थोड़ी दूरी के बाद भाषा बदल जाती है। वहीं अगर किसी बड़ी सिटी की बात की जाए तो वहां पर आपको रीजनल लैंग्वेज के अलावा ज्यादातर लोग हिंदी और इंग्लिश में बात करते हुए नजर आएंगे। भारत की प्राचीन भाषाओं में सिर्फ एक भाषा ऐसी है, जिसमें आपको लोग बात करते हुए बहुत कम नजर आएंगे। वह भाषा है संस्कृत (Sanskrit)। अगर देखा जाए तो आज के समय में लोग संस्कृत को सिर्फ पुजारियों और पवित्र ग्रंथों की ही भाषा मानते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैब ड्राइवर और यात्री को संस्कृत भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है।
वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दिल्ली (Delhi) के एक कैब ड्राइवर के साथ यात्री बहुत ही आराम से संस्कृत भाषा में बातचीत कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि ड्राइवर भी यात्री को उसी भाषा में जवाब दे रहा है। कैब में बैठे यात्री ने ड्राइवर से उसके घर के बारे में पूछा, तो ड्राइवर ने संस्कृत में जवाब दिया। उसने कहा कि उसका नाम अशोक है और वह उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है। इसके बाद उसने उस ड्राइवर से परिवार के बारे में पूछा तो उसका जवाब भी ड्राइवर ने संस्कृत में ही दिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस समय आग की तरह वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर LAKSHMI NARAYANA B.S नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'कमाल है, दिल्ली में यह कार चालक आज सुबह मुझसे संस्कृत में बात करता है।' वीडियो पर लोग अपने विचार भी साझा करते दिख रहे हैं।