Viral Video : भाभी ने भोजपुरी गाने पर किया हॉट डांस, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

एक खूबसूरत भाभी भोजपुरी गाने 'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा' पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही है। यूजर्स को उनका डांस खूब पसंद आया आ रहा है।;

Update: 2022-11-20 12:03 GMT

जब बात डांस (Dance) की आती है तो सोशल मीडिया (Social Media) के वीडियो सबसे ऊपर होते हैं। फिर चाहे उनके जरिए डांस सीखना हो या उन्हें देख कर अपना मनोरंजन करना हो। यूजर्स सबसे पहले शॉर्ट वीडियो और रील्स पर ही जाते हैं। ऐसे में वहां पर लोगों का अनोखा टैलेंट देखने को मिलता है। कुछ लोगों को बॉलीवुड के गानों पर थिरकना पसंद होता है, तो कुछ को भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) पर नाचना पसंद होता है। इन सब में हमारी भाभियां भी कहां पीछे रहने वाली हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि सोशल मीडिया पर भाभी के डांस वीडियो टॉप ट्रेंड में होते हैं। अब ऐसा ही एक भाभी का मदहोश कर देना वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने हुस्न के जलवे दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत भाभी (Bhabhi Dance) भोजपुरी गाने 'हंस मत पगली' पर डांस करती नजर आ रही हैं। वो ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी में बेहद ही हॉट लग रही हैं। इसके बाद तो उनके बैकग्राउंड में भोजपुरी के बाद बॉलीवुड के मैशअप गाने बैक टू बैक बजने शुरू होते हैं। इन गानों पर अलग-अलग ड्रेस में भाभी अपने डांस का कमाल दिखा रही है। वैसे हो सकता है कि इस वीडियो को अलग-अलग शूट करके एक साथ बनाया गया हो। इन भाभी का हॉट डांस और ठुमके देखते ही यूजर्स के पसीने छूट रहे हैं। बेहद हॉट डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

Full View

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। भाभी का हॉट अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट pic share official पर शेयर किया गया है। भाभी ने अपने डांस से सबका मन मोह लिया है। दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हजारों लोगों लाइक किया है।

Tags:    

Similar News