Viral Video : भाभी ने देवर-देवरानी के सामने स्टेज पर किया ऐसा डांस, देखकर आ जाएगी शर्म

सोशल मीडिया पर देवर भाभी के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर अपनी देवरानी के सामने डांस करते दिख रही है।;

Update: 2022-11-03 07:42 GMT

कल से शादियों (Wedding) का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में शादी वाले घर में आपको लोगों का एक्साइटमेंट लेवल अगल ही देखने को मिलेगा। शादी वाले घर में फिर चाहे शॉपिंग का काम हो या फिर डांस और मस्ती का हर चीज में लोगों के चेहरे पर आपको अलग ही खुशी नजर आती है। अगर किसी घर में देवर की शादी हो तो वहां पर आपको भाभी का अलग ही रौब देखने को मिलता है। अपने देवर की शादी में भाभी जितना काम करती है, उतना ही शादी को एन्जॉय भी करती है।

वहीं किसी शादी में अगर देवर भाभी का डांस देखने को न मिले तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है। सोशल मीडिया पर आपने देवर भाभी के डांस के बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे। अब फिर एक बार ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भाभी अपने देवर (Devar Bhabhi Dance) और देवरानी के साथ डीजे पर गजब का डांस करते हुए दिख रही है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते है कि एक भाभी डीजे पर डांस करती हुए दिख रही है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ये शादी के बाद रिसेप्शन हो या फिर सगाई का का वीडियो हो।

पहले तो भाभी डीजे पर अकेले ही नाचती हुई दिखती है, फिर कुछ देर में देवर भी भाभी को ज्वाइन करता है। लास्ट में भाभी अपने देवर और देवरानी के साथ डांस करती है। ये खूबसूरत भाभी स्टेज पर हम आपके हैं कौन फिल्म का गाना 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके' पर गजब का डांस करते दिखती है। भाभी ने जो डांस स्टेप्स किए उसे देख कर देवर और देवरानी भी हैरान रह गए।

Full View

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब के एक अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में भाभी के डांस को देखने के बाद आप भी इस पर नाचने को मजबूर हो जाएंगे। वीडियो देखते हुए ये तय है कि आप इस से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। यूजर्स इस पर लाइक और कमेंट करके अपना प्यार लुटा रहे हैं। यूजर्स ने भाभी के इस गजब के डांस की जमकर तारीफ की है। लेकिन आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं।

Tags:    

Similar News