Viral Video : सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के कमरे में घुसे परिवार वाले, फिर जो हुआ वो देखने लायक
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार वाले सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में घुस जाते हैं। फिर जो हुआ, वो देखने लायक है।;
शादी के बाद सुहागरात का नाम सुनते ही किसी दूल्हा-दुल्हन (bride groom) का चेहरा गुलाब की तरह खिल उठता है, तो कोई शर्म के मारे किसी पर्दे में मुंह छिपा लेता है। रोमांटिक-रोमाटिंक चिल्लाने वाले बहुत से लोग भी इस दिन के लिए कई सपने संजोते हैं। इस शब्द को लेकर बहुत से लोगों के मन में अजब-गजब ख्याल आते हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि इस स्पेशल दिन दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को जानते हैं और भविष्य की एक रूपरेखा तैयार करते हैं।
आज के समय में सोशल मीडिया (social media) पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े हजारों तरह के वीडियो की भरमार रहती है, जिसमें न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि उनके परिवार वालों के प्यार भरे अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। किसी वीडियो में दूल्हे की मां डांस करके सबको हैरान करती है, तो किसी में दूल्हा के पापा। वहीं, इन सबके बीच अब दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात के दिन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ खूब हंसा भी रहा है।
शादियों में अक्सर आपने दूल्हा-दुल्हन की मस्ती और शरारतें तो देखी होंगी, लेकिन सोचिए कि बहू-बेटे की सुहागरात पर परिवार वाले अगर कोई शरारत कर दें, तो उस पर नए कपल का क्या रिएक्शन होगा। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें आप देख सकते हैं कि परिवार वाले सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में घुस जाते हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि नए जोड़े का कमरा बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है। दुल्हन बेड पर बैठी है और दूल्हा बगल में खड़ा हुआ है।
जैसे ही परिवारवाले कमरे में घुसते हैं, दोनों उन्हें देखकर हंसने लगते हैं। एक लड़की जो हो सकता है दूल्हे की बहन है, वो जोर-जोर से गाना गाते हुए नाच रही है। आप देख सकते हैं कि परिवार के अन्य लोग भी तालियां बजाकर डांस कर रहे हैं। इसके बाद सबका ध्यान दुल्हन के रिएक्शन पर जाएगा, जो बेड पर बैठकर खुशी से तालियां बजा रही है।
यह वीडियो बेहद क्यूट है। इंस्टाग्राम पर इसे skg_photography_official ने शेयर किया है। अब लोग इसे देख कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। किसी ने लिखा है कि घर वाले कुछ भी कर सकते हैं। वहीं बाकि यूजर्स ने इस पर हंसने वाली इमोजी शेयर की है।