Viral Video : मुंबई लोकल में सीट के लिए महिलाओं में हुई थप्पड़बाजी, मजे लेते दिखाई दी एक आंटी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं मुंबई लोकल ट्रेन ने एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रही हैं।;
सफर चाहे बस का हो, मेट्रो का हो या फिर किसी ट्रेन (Train) का हो... अक्सर यात्रियों के बीच आपने बहसबाजी होते हुए देखी होगी। कभी सीट को लेकर, तो कभी भीड़-भाड़ में धक्का-मुक्की होने की वजह से यात्रियों के बीच बहस हो जाती है। यहां तक कि कभी-कभी तो वो बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक पहुंच जाती है। अब जब बात भीड़-भाड़ की हो ही रही है तो दुनिया में अगर किसी ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, तो वो है मुंबई की लोकल ट्रेन। यहां पर शायद ही कोई ऐसा हो जो इस बात से अनजान हो।
मुंबई (Mumbai) की लोकल ट्रेन (Local Train) में आपको भीड़ खासकर सुबह और शाम के समय देखने को मिलेगी जब ऑफिस टाइम होता है। उस समय इसमें चढ़ना तो छोड़िये पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। चलिए अगर किसी तरह आप ट्रेन में चढ़ भी गए, तो फिर ये भूल जाइए कि वहां पर आपको बैठने के लिए सीट मिलेगी और आप आराम से बैठ कर अपना सफर तय कर पाएंगे।
कभी-कभी तो सीट को लेकर यात्रियों में खूब हो-हल्ला होता है और कई बार नौबत मारपीट तक आ जाती है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों मुंबई लोकल का सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप हैरान भी होंगे और मुस्कुरा भी देंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख ही सकते हैं कि किस तरह एक लड़की किस तरह गुस्से में एक महिला के ऊपर अपना हाथ चला देती है। ये देख कर पास में खड़ी एक दूसरी लड़की गुस्से में आ जाती है और वो भी उस लड़की के ऊपर हाथ चलाने लगती है। बस फिर क्या था उसके बाद तो ये लड़ाई उग्र रूप धारण कर लेती है।
तीनों एक दूसरे पर खूब थप्पड़बाजी करती हैं और बाल खींचती हुई दिखाई देती हैं। कुछ महिलाएं उनको छुड़ाने की कोशिश भी करती हैं। लेकिन लड़कियां हैं कि एक दूसरे को कूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं थी। लेकिन इस दौरान कुछ यूजर्स की नजरें पास में मौजूद नीली साड़ी वाली आंटी पर रुक जाती हैं। उनके चेहरे की मुस्कान देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नीली साड़ी वाली आंटी अलग मजे ले रही हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि लोकल ट्रेन में सीट के लिए दो महिलाओं में हुआ क्लेश। वायरल होने के बढ़ से अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है।
जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियां दी। किसी ने लिखा कि मुंबई की ट्रेन में यह आम बात है। तो किसी ने लिखा कि स्त्रियों के बाल उनकी बड़ी कमजोरी हैं।