Viral Video : ड्राइवर ने लड़की के ऊपर से निकाल दिया पूरा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इंटरनेट पर एक दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।;
सड़क पर कई बार दुर्घटना (Accident) के ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बहुत बार लोगों को सावधानी से गाड़ियां चलाने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं। कुछ रेड लाइट तोड़ते हुए, तो कुछ रॉन्ग साइड में चलते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ लोग आपको ऐसे भी देखने को मिलेंगे, जो शॉर्ट कट के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। अब ऐसा ही एक दुर्घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। छोटी सी गलती की वजह से उसकी जान भी जा सकती थी।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक लड़की अपनी स्कूटी को एक बड़े से ट्रक के आगे लाकर खड़ी कर देती है। हालांकि, तब ऐसा लगा जैसे ट्रक ड्राइवर को इस बारे में पता ही ना चला हो। उस समय शायद रेड लाइट हो रखी थी। तभी ड्राइवर ने बहुत सी गाड़ियों के बीच में रुकी उस लड़की को नहीं देखा। फिर जैसे ही लाइट ग्रीन हुई तो ट्रक वाले ने लड़की को कुचलते हुए उसके ऊपर से ट्रक निकाल दिया। बहुत से लोगों को वीडियो देख कर ऐसा लगा होगा, कि शायद लड़की टायर के नीचे कुचल गई। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसकी किस्मत अच्छी थी। वह बाल-बाल बच गई।
लड़की की स्कूटी तो ट्रक के नीचे आ गई, लेकिन वह टायरों के बीच में नहीं फंसी और बच गई। इस वायरल होने वाले वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मौत के मुंह से एक बार बाहर आने के बाद वो लड़की सावधानी बरतते हुए अपनी जगह से दूसरी तरफ चली गई, ताकि पीछे से आने वाली कोई और गाड़ी उसे कुचल न दे। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kwamevision नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वहीं अभी तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। साथ ही बहुत से लोग कमेंट के जरिए अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं।