Viral Video : 12 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाली गई लड़की, हालत देख कांप जाएगा दिल
तुर्की में आए भयंकर भूकंप के बाद अब वहां पर राहत बचाव का कार्य जारी है। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को जिंदा बचाया गया।;
Turkey Earthquake Viral Video : तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में सोमवार तड़के आए भयंकर भूकंप (Earthquake) के कई जोरदार झटकों से दोनों देशों में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका है। सोशल मीडिया पर इस भूकंप से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। उन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हर तरह सिर्फ और सिर्फ मलबों के पहाड़ ही देखने को मिल रहे हैं। वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है और लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अब एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जिसमें 12 घंटे से ज्यादा समय के बाद एक लड़की को मलबे से जिंदा निकाला गया।
इस वीडियो (viral video) को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बचाव अभियान के दौरान लड़की को मलबे से जिंदा निकाला जा रहा है। आप देख सकते हैं कि लड़की हैरान और स्तब्ध नजर आ रही है। कुछ लोग लड़की को आराम से बाहर निकाल कर फिर उसे गोद में उठाकर उसे इलाज के लिए भेज देते हैं।
लोगों ने बताया चमत्कार
इस वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि तुर्की में भूकंप के 12 घंटे से भी ज्यादा समय बाद इन बचाव कर्मियों ने मलबे से एक युवा लड़की को जिंदा निकाला लिया। वायरल होने के बाद से वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दुखद समय में भी चमत्कार होते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जो कोई भी किसी की जान बचाता है, वह पूरी दुनिया को बचाता है, इन सभी का आभार।