Viral Video : हुक्का पीते हुए ताऊ ने घुमाया हरियाणा रोडवेज बस का स्टीयरिंग, देखें वीडियो
हरियाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोडवेज बस को चलाते हुए हुक्का पीता नजर आ रहा है। आप भी देखिये किस तरह दिखा रहा अपना रुतबा;
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग खाते-पीते हुए और कुछ लोग कई बार गाते-गुनगुनाते हुए अपने सफर का मजा लेते हैं। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो सफर करते हुए अलग ही अतरंगी अंदाज में दिखाई देते हैं, जिन्हें कई बार देखकर तो आप भी हैरान रह जाएंगे। हाल ही में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर के कारनामे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। इस वीडियो में एक बस ड्राइवर (haryana bus driver) बड़े मजे से हुक्का पीते हुए सड़क पर बस को दौड़ाते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग मजे ले रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक बता रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बस ड्राइवर बड़े मजे से हुक्का पीते हुए यात्रियों से भरी खचाखच बस को सड़क पर दौड़ाते नजर आ रहा है। हरियाणा रोडवेज (haryana roadways) से जुड़े इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यूं तो अक्सर गांवों में और खासकर हरियाणा में बड़े बुजुर्गों को हुक्का या फिर चिलम पीते हुए देखा जा सकता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में इस बुजुर्ग शख्स के ठाठ देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। इस वीडियो में मजे की बात तो ये है कि यह वीडियो उस समय बनाया गया है, जब बस रोड पर दौड़ रही थी। इस दौरान पीछे से आ रही एक दूसरी गाड़ी में बैठे हुए शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि हरियाणा रोडवेज। वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन देते हुए भी दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जिंदगी हो तो ऐसी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह काफी रिस्की था क्योंकि कम से कम बस में सवार यात्रियों के लिए ऐसा तो नहीं करना चाहिए।