Viral Video : नहाने के लिए शख्स ने भिड़ाया देसी जुगाड़, लोग बोले- आईडिया बाहर नहीं जाना चाहिए

इंडिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। अब आप इस शख्स को ही देख लीजिए जो नहाने के लिए अतरंगी जुगाड़ लगा रहा है।;

Update: 2022-11-29 07:44 GMT

यह तो हम सब जानते हैं कि जुगाड़ (Jugaad) के मामलों में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है। फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो। जुगाड़ के मामले में अपने दिमाग का इस्तेमाल करके भारतीय आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ सकते हैं। जुगाड़ से जुड़े बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। जिन्हें देख कर कई बार तो हमारी हंसी छूट जाती है। वहीं जुगाड़ के कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जिन्हें देख कर हम हैरान रह जाते हैं। अब इन दिनों एक शख्स का आत्मनिर्भर जुगाड़ चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है।

नहाने के वैसे तो बहुत से तरीके होते हैं। परन्तु जरा सोचिए अगर आपके पास सिर्फ पानी से भरा एक बड़ा सा कनसतर हो, लेकिन ना बाल्टी हो और ना मग्गा हो। ऐसे में आप उससे नहाने के लिए किस तरह जरूरत के हिसाब से पानी निकालेंगे। अगर आपको नहीं पता तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे नहाया जाता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति साबुन से अपने बाल धो रहा है। लेकिन उसके पास इस काम के लिए ना ही बाल्टी-मग्गे हैं और ना ही वो किसी शावर का इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल, इस शख्स ने अपना सिर धोने के लिए एक जुगाड़ (Jugaad Video) भिड़ाया है। आप देख सकते हैं कि उसने पानी से भरा एक बड़ा सा कैन अपनी पीठ पर रखा है। वो जमीन पर उकड़ू बैठा है। बालों में साबुन लगाने के बाद जब उसे पानी की जरूरत होती है तो वह अपने हाथों का इस्तेमाल किए बिना जुगाड़ की मदद से सिर पर जरूरत के हिसाब से पानी गिराता है। इसके लिए वह बस अपनी पीठ को उठाता है और पानी आने लगता है।

इस वीडियो को ट्विटर पर RBalwani ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे लाइक करते हुए इस पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे यह जुगाड़ पंसद आया। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि यही है आत्मनिर्भर। कुल मिलाकर लोग इस पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News